Wednesday, May 27, 2020

कोरोना संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री ले रहे संवेदनशील फैसले, अनुकंपा नियुक्ति के लिए मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों को शिथिलता

एजु प्लस न्यूज़ , संकट की इस घड़ी में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संवेदनशीलता से निर्णय लेते हुए मृतक राज्य कर्मचारियों के 71 आश्रितों को नियुक्ति देने के लिए अनुकंपा नियुक्ति नियमों में शिथिलता प्रदान की है। इससे इन मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रित परिवारों को बड़ा संबल मिलेगा।
गहलोत ने आयु सीमा, देरी से आवेदन करने, प्रशासनिक विभाग मंे पद रिक्त नहीं होने पर अन्य विभाग में नियुक्ति चाहने सहित अन्य कारणों से लंबित प्रकरणों में मानवीय आधार पर निर्णय लेते हुए आवेदकों के लिए नियुक्ति की राह आसान की है।
डेढ़ साल में 72 विभागों में दी 2208 अनुकंपा नियुक्ति
उल्लेखनीय है कि बीते करीब डेढ़ साल में मृतक राज्य कर्मचारियों के आश्रितों के प्रकरणों में राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में नियुक्तियां प्रदान की है। अब तक 72 विभागों में मृतक राज्य कर्मचारियों के 2208 आश्रितों को अनुकंपा नियुक्तियां प्रदान की जा चुकी हैं। इनमें प्रमुख रूप से माध्यमिक शिक्षा में 749, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 252, पुलिस में 177, जलदाय विभाग में 116, वन विभाग में 106, पशुपालन विभाग में 80, सार्वजनिक निर्माण विभाग में 78 तथा जल संसाधन विभाग में 68 नियुक्तियां दी जा चुकी हैं।
विषम पारिवारिक परिस्थितियों को देखते हुए पुत्रवधू के लिए भी दी शिथिलता
मुख्यमंत्री इस अवधि में अनुकम्पा नियुक्ति के विभिन्न कारणों से लंबित 489 प्रकरणों में सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शिथिलता प्रदान कर चुके हैं। न्यूनतम एवं अधिकतम आयु सीमा के दायरे में आने, देरी से आवेदन करने, नियमों की जानकारी नहीं होने, प्रथम आवेदक के नियुक्ति आदेश जारी होने के बाद दूसरे आवेदक को नियुक्ति प्रदान करने, अनुकंपा नियमांे के तहत परिवार की परिभाषा में पुत्रवधू के पात्र नहीं होने आदि ऐसे मामले हैं जिनमें मुख्यमंत्री ने मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए आवेदकों को शिथिलता दी। अब तक चार प्रकरण ऐसे हैं जिनमें श्री गहलोत ने अनुकंपात्मक नियुक्ति नियमों के तहत परिवार की परिभाषा में पात्र नहीं होने के बावजूद विषम पारिवारिक परिस्थितियों के आधार पर पुत्रवधू को नियमों में शिथिलता देते हुए नियुक्ति देना मंजूर किया है।

Wednesday, May 20, 2020

अब राजस्‍थान में ऐसे लोगों को नहीं मिलेगी अनुकंपा नौकरी


Jaipur News in Hindi

अब अनुकंपा नौकरी की राह थोड़ी कठिन हो जाएगी. नियुक्ति देते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि तब तक उसके परिवार में से कोई अन्य आश्रित की तो सरकारी सेवा नहीं लगी है.

अब अनुकंपा नौकरी की राह थोड़ी कठिन हो जाएगी. नियुक्ति देते समय यह सुनिश्चित किया जाएगा कि तब तक उसके परिवार में से कोई अन्य आश्रित की तो सरकारी सेवा नहीं लगी है.

कार्मिक विभाग की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी होने के बाद अब संबंधित हर सरकारी विभाग इस बारे में अपनी जांच रिपोर्ट देगा. साथ ही प्रार्थी को अपना स्व प्रमाणित शपथ पत्र भी देना होगा कि उसके अलावा मृतक का अन्य आश्रित पहले से ही सरकारी सेवा में नियुक्त नहीं है.

अधिसूचना जारी
अभी तक अनुकंपा नियुक्ति के लिए सरकारी कर्मचारी आवेदन करता है और प्रक्रिया में छह माह से एक साल या कभी उससे ज्यादा समय लग जाता है. इस प्रक्रिया के दौरान मृतक का अन्य आश्रित या आवेदनकर्ता के परिवार का अन्य सदस्य सरकारी सेवा में लग जाता था. वहीं यह नियम है कि मृतक के परिवार में से किसी भी आश्रित की सरकारी नौकरी नहीं हो तो ही सरकार किसी एक आश्रित को अनुकंपा नियुक्ति दे सकती है.

इसके पीछे मंशा यह है कि मृतक के परिवार में से किसी एक और वास्तविक जरूरतमंद आश्रित को ही सरकार सरकारी नियुक्ति देने की अनुकंपा करे. उधर अभी तक अनुकंपा नियुक्ति देते समय संबंधित सरकारी विभागों में यह परीक्षण किया जाता है कि मौत के समय तक तो मृतक के परिवार में किसी आश्रित की सरकारी नौकरी तो नहीं है.
अब इस अधिसूचना के बाद मृतक की मौत के समय ही नहीं उसके परिवार के किसी आश्रित को नियुक्ति देते समय भी यह सुनिश्चित किया जाएगा कि अन्य आश्रित को सरकारी सेवा में नियुक्ति तो नहीं दी गई है. सरकारी कर्मचारियों का कहना है कि यह उनके हितों पर कुठाराघात है.

विभागों को किया जाएगा पाबंद
अधिसूचना जारी होने के बाद सभी सरकारी विभागों को पाबंद किया जाएगा कि वह अपने स्तर पर जांच करे कि अनुकंपा नियुक्ति के समय तो मृतक का अन्य आश्रित सरकारी सेवा में नियुक्ति तो नहीं पा चुका है. उस विभाग की जांच रिपोर्ट और अनुकंपा नियुक्ति का आवेदन करने वाले प्रार्थी के शपथ पत्र के बाद ही अनुकंपा नियुक्ति के आदेश जारी किए जा सकेंगे.
राजस्‍थान कर्मचारी संयुक्‍त महासंघ के प्रवक्‍ता नारायण सिंह का कहना है कि सरकार को इसके बजाय प्रक्रियागत खामी दूर करते हुए अनुकंपा नियुक्ति में होने वाली देरी को कम करना चाहिए. लेकिन इसके बजाय सरकार मृतक के परिवार की परेशानी और बढ़ा रही है.

Thursday, May 14, 2020

Process & Link for Deposite Premium for LIC - Vinod Sharma

अपने घर से ही एलआईसी  की किस्त कैसे जमा कराएं -
नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करते ही आप एलआईसी की मुख्य वैबसाइट पर पहुँच जाएंगे । यदि पूर्व में ही रजिस्टर ग्राहक है तो आप " Regisred user portal " पर क्लिक कर अपने लॉगिन आई डी , पासवर्ड एवं जाम दिनांक भर कर लॉगिन करें अन्यथा पहले आप रजिस्टर करें ।
लॉगिन के पश्चात आप अपने अकाउंट पेज पर पहुँच जाएँगे । बाँय ओर पीले रंग के टैब में  " My Apps " पर क्लिक करने पर एक नई विंडो खुलेगी इसमे "online payments" पर क्लिक करते ही आपकी सभी  ड्यू पॉलिसी आपके सामने स्क्रीन पर आ जावेगी । जिस पॉलिसी को भरना है उसके चैक गोला पर टिक करें । अब  नीचे दाँय ओर& " check&Pay " पर क्लिक करें । एक नई विंडो खुल जाएगी उस पर फिर  " check&Pay " पर क्लिक करें  अब आप डेबिट कार्ड से पेमेंट कर सकते हैं ।
लिंक -  https://ebiz.licindia.in/D2CPM/#Login

PAYMANAGER पर बिलों पर डिजिटल सिग्नेचर की समस्या का समाधान - विनोद शर्मा

सर्वप्रथम पूर्व की भांति बिल को DDO Forward एवं  Treasury Forward किया जाना है । तत्पश्चात Report Tab मे जाकर inner, outer एवं All schedules जेनरेट करने है । इनको open करने या Save करने की आवश्यकता नहीं है ।
अब Authorisation Tab मे जाकर यदि किसी प्रकार का आदेश या प्रपत्र अपलोड करना है तो Upload Documents पर क्लिक कर डॉक्युमेंट्स को pdf  फ़ारमैट में अपलोड कर सकते हैं । इसके बाद  Digital Signature New पर क्लिक करें संबन्धित Entry करने के पश्चात बिल से संबन्धित detail खुल जाएगी । इसमे आपके द्वारा generate की गई सभी रिपोर्ट तथा अपलोडेड डॉकयुमेंट स्वतः ही सबमिट हो जाते हैं । दाई तरफ DSC Sign पर क्लिक करके  Select Signture पर क्लिक करें । इस पर क्लिक करते ही File Sign का बटन खुल जाएगा । उस पर क्लिक कर दें । आपके बिल Digital Signed हो चुके होंगे ।
 यदि File Sign बटन पर क्लिक करने पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो  पूर्व मे installed  EpdfSuchi सॉफ्टवेर को Uninstall कर आपके सिस्टम को रिस्टार्ट करें ।  अब नीचे दी गई लिंक से इस सॉफ्टवेर के     नवीनतम वर्ज़न को download कर इन्स्टाल  करें ।
अब आपके PC में बाँय ओर नीचे Search बार  पर  Component Service टाइप कर सर्च करें तो  Service ( Local) पर क्लिक करें , दाँय ओर सबसे ऊपर ActiveX Installer पर डबल क्लिक करें । एक नया बॉक्स खुलेगा । इसमे सबसे ऊपर General ऑप्शन को सिलैक्ट करें । इस बॉक्स में Startup type मे Manual लिखा होगा इसके स्थान पर Automatic Delayed Start को सिलैक्ट कर नीचे start पर क्लिक करें और तुरंत stop पर क्लिक करें । ये एक दो बार करें । नीचे यदि चैक बॉक्स दिया हो तो उसे ऊंचाइक कर APPLY पर क्लिक कर OK कर दे।
उक्त सैटिंग करने के बाद आपके बिल तुरंत डिजिटल signed हो जाएंगे । अब आप signed doc पर क्लिक कर रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं ।

   LINK  for Software- https://drive.google.com/open?id=18pWnnACQcTk6uL7_gL01w2PFPedsgovG

Monday, May 4, 2020

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सिर्रोंद रूपवास में सत्र 2020-21 में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू

 सिर्रोंद, ग्राम पंचायत सिर्रोंद परिक्षेत्र के समस्त लोगों / अभिभावकों को सूचित किया जाता है कि राज्य में कोरोंना वायरस महामारी के कारण लॉक डॉउन किया गया है । इस कारण बच्चों की प्रवेश प्रक्रिया को ऑनलाइन किया गया है।
   आप दी गई लिंक पर क्लिक करके प्रवेश फॉर्म भर सकते है तथा आवश्यक मूल दस्तावेज व फीस बाद में कार्यालय में जमा करवा सकते है , कृपया नीचे दी गई नीले रंग की लिंक पर क्लिक करें 👇
https://forms.gle/wNHqwmrNeNbGHkF58

                              Developed by
                           Vinod Kumar Sharma
                             Sr Teacher (Maths)
                   GSSS Sirrond Roopwas Bharatpur