Thursday, May 14, 2020

PAYMANAGER पर बिलों पर डिजिटल सिग्नेचर की समस्या का समाधान - विनोद शर्मा

सर्वप्रथम पूर्व की भांति बिल को DDO Forward एवं  Treasury Forward किया जाना है । तत्पश्चात Report Tab मे जाकर inner, outer एवं All schedules जेनरेट करने है । इनको open करने या Save करने की आवश्यकता नहीं है ।
अब Authorisation Tab मे जाकर यदि किसी प्रकार का आदेश या प्रपत्र अपलोड करना है तो Upload Documents पर क्लिक कर डॉक्युमेंट्स को pdf  फ़ारमैट में अपलोड कर सकते हैं । इसके बाद  Digital Signature New पर क्लिक करें संबन्धित Entry करने के पश्चात बिल से संबन्धित detail खुल जाएगी । इसमे आपके द्वारा generate की गई सभी रिपोर्ट तथा अपलोडेड डॉकयुमेंट स्वतः ही सबमिट हो जाते हैं । दाई तरफ DSC Sign पर क्लिक करके  Select Signture पर क्लिक करें । इस पर क्लिक करते ही File Sign का बटन खुल जाएगा । उस पर क्लिक कर दें । आपके बिल Digital Signed हो चुके होंगे ।
 यदि File Sign बटन पर क्लिक करने पर किसी प्रकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं होती है तो  पूर्व मे installed  EpdfSuchi सॉफ्टवेर को Uninstall कर आपके सिस्टम को रिस्टार्ट करें ।  अब नीचे दी गई लिंक से इस सॉफ्टवेर के     नवीनतम वर्ज़न को download कर इन्स्टाल  करें ।
अब आपके PC में बाँय ओर नीचे Search बार  पर  Component Service टाइप कर सर्च करें तो  Service ( Local) पर क्लिक करें , दाँय ओर सबसे ऊपर ActiveX Installer पर डबल क्लिक करें । एक नया बॉक्स खुलेगा । इसमे सबसे ऊपर General ऑप्शन को सिलैक्ट करें । इस बॉक्स में Startup type मे Manual लिखा होगा इसके स्थान पर Automatic Delayed Start को सिलैक्ट कर नीचे start पर क्लिक करें और तुरंत stop पर क्लिक करें । ये एक दो बार करें । नीचे यदि चैक बॉक्स दिया हो तो उसे ऊंचाइक कर APPLY पर क्लिक कर OK कर दे।
उक्त सैटिंग करने के बाद आपके बिल तुरंत डिजिटल signed हो जाएंगे । अब आप signed doc पर क्लिक कर रिपोर्ट डाउनलोड कर सकते हैं ।

   LINK  for Software- https://drive.google.com/open?id=18pWnnACQcTk6uL7_gL01w2PFPedsgovG

No comments:

Post a Comment