Tuesday, August 4, 2020

भरतपुर न्यूज़ । मंगलवार 4 अगस्त, 2020

बीजिंग ने मंगलवार को नई दिल्ली से भारत-चीन उच्च शिक्षा के साथ 'निष्पक्ष तरीके' से व्यवहार करने को कहा है। 

कोर्ट मैरिज करने के बाबजूद भी  बहू बनी लुटेरी-दुल्हन 

          प्रेम और विश्वास के साथ विश्वासघात.......

भरतपुर न्यूज़ । मामला भरतपुर के तिलक नगर कॉलोनी का है ।  तिलक नगर निवासी प्रेम नारायण उर्फ निक्की ने पिछले वर्ष 
नवम्बर महीने में दिल्ली निवासी मूलतः जिला मुजफ़्फ़र नगर 
उत्तर प्रदेश की शालू पुत्री जयपाल शर्मा नाम की एक महिला 
से शादी की थी । गौरतलब रहे की शालू एक तलाकशुदा महिला
 थी और उसका दो वर्ष का एक लड़का भी था। शादी डॉट कॉम 
के माध्यम से निक्की और शालू की जान पहचान हुई थी । शादी
 भी भरतपुर में कोर्ट के माध्यम से विभिन्न दस्तावेजों, फोटो, पह- 
चान पत्र, तलाक शुदा के प्रमाण की प्रति, अंकतालिका  एवम्  गवाहों के हस्ताक्षर व उनके दस्तावेज  संलग्न करके करवाई गई
 थी । गवाहों में बधू पक्ष से शालू की छोटी बहिन रेशु शर्मा तथा 
वर पक्ष से उनका कोई रिश्तेदार था । 
        शालू नाम की ये महिला कथित पति के साथ लगभग सात 
महीने खूब एशो -आराम से लाड़ली बहू बन कर रही थी । लगभग एक महीने पहले उसका कथित भाई अजय शर्मा अपनी बहिन को लिवाने आया था । ससुराल जनों ने खुशी से अपनी बहू को भाई अजय के साथ पीहर भेज दिया । जाते समय ससुराल जनों ने दो 
बैग जो कि सामान से फुल भर रखे थे के बारे में पूछा कि दो तीन
 दिन के लिए जा रही है तो इतना सामान क्या ले जा रही है । 
इसके प्रति उत्तर में उसने अपने कपड़े इत्यादि सामान बता दिया । बाद में पता चला कि बहू कीमती सामान लेकर रफू चक्कर हो गई
 है। तीन चार दिन बाद मोबाइल फोन द्वारा संपर्क करने पर बहू ने ससुराल आने के लिए मना कर दिया तब उसके परिजनों छोटी 
बहिन, भाई एवम् पिता से संपर्क किया तो सब ने हाथ खड़े कर
 दिए और बेवजह ससुरालियों पर आरोप प्रत्यारोप गढ़ने लगे जब
 कि वह अकेली अपने पति के साथ रहती थी और पति भी अपनी पूर्व पत्नी एवम् मां के निधन होने के कारण अपने दो बच्चों की देखभाल करने एवम् वापस खुशियां लाने के कारण पत्नी शालू से हमेशा खुश और जिम्मेदार होने की अपेक्षा करता था। ससुरालियों
 ने बताया कि अभी कोशिश जारी है समझा बुझा कर बहू को लाने का प्रयास किया जा रहा है । कानूनी कार्यवाही का फैसला सभी प्रयास विफल होने के बाद ही लिया जावेगा ।